Saturday, October 25, 2025

सीएम विष्णुदेव साय का सख्त रुख: स्वास्थ्य विभाग का मीडिया प्रतिबंध आदेश रद्द करने के निर्देश

रायपुर : सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश सरकार ने वापस ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस आदेश पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित ना हो इसे सुनिश्चित करने कड़ा संदेश दिया है. सूत्रों की माने तो इस आदेश के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर अविलंब इसे रद्द करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने स्वभाव से सहज और सरल माने जाते हैं, लेकिन इस प्रकरण में अपने स्वभाव के विपरीत जाते हुए उन्होंने बेहद तल्ख़ लहजे में इसे रद्द करने और आगे ऐसी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है.

गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे. पत्रकार संगठनों ने इसका तीखा विरोध किया था. स्वास्थ्य विभाग के आदेश की प्रति जलाते हुए मुख्यमंत्री से इस पर हस्तक्षेप की मांग की थी. मुख्यमंत्री से पत्रकारों को उम्मीद थी कि उनके हस्तक्षेप से यह आदेश रद्द होगा. मुख्यमंत्री ने इस पर पहल करते हुए तत्काल प्रभाव से आदेश को रद्द करने के निर्देश दिए हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -