Sunday, July 6, 2025

कोरबा लोकसभा में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित

कोरबा लोकसभा में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधितकोरबा। कोरबा लोकसभा में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले राजनांदगांव जनसभा में सीएम योगी ने कहा, भाजपा की सरकार ने यहां के गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों के उत्थान के लिए मोदी जी के नेतृत्व में कार्य किया। कांग्रेस की सरकार के ऊपर घोटाले और महादेव एप का आरोप है और एफआईआर है, उसके बाद भी ठस्के के साथ इस सीट से चुनाव लड़ रहा है। नए भारत में घोटालेबाज नहीं चलेंगे। शराब घोटाला तो कांग्रेस की प्रवृत्ति रही है। भूपेश बघेल की सरकार ने गोबर का घोटाला किया। खाद की कालाबाजारी की। भुनेश्वर साहू के साथ जो घटना हुई थी, उसके पिता को क्षेत्र की जनता ने विधायक बनाकर तुष्टीकरण की कार्रवाई का विरोध किया।

https://www.facebook.com/BJP4CGState/videos/live/1939567076472787/?mibextid=oFDknk&rdid=p7AshcnmtTzpPCmq
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -