Monday, July 7, 2025

कोरबा में कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा:रास्ते में बिखरे कोयले को लूटने पहुंचे ग्रामीण, वाहन चालक को आई चोट

ट्रक के पलटने से मौके पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी।कोरबा के धतूरा कोल वॉशरी से कोयला लेकर रायगढ़ जा रहा एक ट्रक भैषमा चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं हादसे की जानकारी उरगा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि उरगा थाना अंतर्गत के भैषमा चौक के पास रविवार की तड़के सुबह ट्रक धतूरा कोल वॉशरी से कोयला लेकर रायगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक भैषमा चौक के पास पहुंचा वैसे ही अनियंत्रित होकर पलट गया।

कोयला लूटने लोगों में मची होड़
कोयला लूटने लोगों में मची होड़

कोयला लूटने लोगों में मची होड़

ट्रक के पलटते ही मौके पर कोयला सड़क पर बिखर गया। जिसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। इस दौरान जिसे जितना मिला उतना कोयला अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि मौके पर डीजल लूटने भी लोगों की भीड़ लग गई थी।

ट्रक के पलटने से मौके पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी।
ट्रक के पलटने से मौके पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी।

यातायात व्यवस्था बिगड़ी

मुख्य मार्ग पर ट्रक के पलटने से मौके पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। सड़क पर जाम लग गया था, जिसके वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। काफी देर तक रोड जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -