Tuesday, October 28, 2025

सरगुजा में ठंड ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड:मैनपाट में पारा 4 डिग्री, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन बारिश की चेतावनी; 13 जिले भीगेंगे

कल से 2 दिसंबर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, बूंदाबांदी होगी। - Dainik Bhaskarसरगुजा संभाग में ठंड ने पिछले 37 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाट क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री चला गया है। मैनपाट में सुबह पारा 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ठंड के असर से कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा।मैनपाट और सामरी पाट में दिन में भी सर्द हवाएं ठिठुरा रही हैं। कड़ाके की ठंड से बचने लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला रहेगा।

कल (शनिवार) को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 1 से 2 दिसंबर को बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -