खरीफ सीजन प्रारंभ होते ही जिले की समितियों में किसानों की भीड़ आनी शुरू हो गई है। लगातार किसानों के द्वारा खाद एवं बीन की मोगरूप है। लगातार किया जा रहा है। देखती का समय आने पर खाद-बीज के बीज लिए किसानों को समस्या न हो इसके लिए जिला कुत्तेम्टर महोदय के द्वारा अप्रैल मई महीने से ही समितियों में खाप-भीम का भण्डारण करवा दिया गया है। – ताकि किसानों द्वारा सामग्री का अग्रिम उठाव किया जा सके एवं समय पर समितियों में बीज वाप डी व्यवस्था को बनाया जा सके। जिले में या समितियां है जिनमें खाद बीज की अग्रिम व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे में कृषि विभाग के मैदानी अमलों के द्वारा लगातार गोष में किसानों को खाद-बीष के अग्रिम उठाव हेतु प्रचार-प्रसार एवं समितियों में भेजा जा रहा है जिससे किसानों का लगातार समिति से भाकर खाद-बीम से जाना प्रारंभ हो जथा
- Advertisement -