Sunday, December 22, 2024

जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों की कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

- Advertisement -

कोरबा 28 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए ग्रामीणों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में बिजली कटौती की समस्या, मानदेय, मुआवजा, अतिक्रमण हटाने, वनाधिकार पट्टा, भूमि संबंधी विवाद का निराकरण सहित अन्य समस्याओं के कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर शासन के नियमानुसार समय सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, खाद्य, शिक्षा, कृषि, श्रम, समाज कल्याण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -