जांजगीर-चांपा 01 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए, शिकायत आने पर उसका तत्काल निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर पीएम आवास योजना से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने बगैर अनुमति लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जर्जर आंगनबाड़ी, स्कूल, छात्रावासों का संचालन न किया जाए, वैकल्पिक भवनों पर संचालन करें। साथ ही संबंधित भवनों के मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजने कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय संचालित कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने जिले में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर संबंधित विभागों को सतत कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन को समन्वय के साथ नियमित निरीक्षण एवं औचक जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्तमान में खरीफ फसलों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता एवं भंडारण की जानकारी ली। कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कालोनी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब निर्माण, बिक्री पर कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, यदि वे हेलमेट नहीं पहनते हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही उन्होंने स्वामित्व योजना, केसीसी, ई-ऑफिस, फार्मर रजिस्ट्री, अनुकम्पा नियुक्ति, सड़क निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, अपर कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार, सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- Advertisement -
- Advertisement -