Monday, July 7, 2025

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ग्राम कुदरी में आयोजित शिविर में शामिल हुए कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे

जांजगीर-चांपा, 20 जून 2025/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत ग्राम करमंदी, कुदरी एवं पोड़ीकला में शिविर का आयोजन किया गया। अभियान अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कुदरी में आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे शामिल हुए। शिविर की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ की गई। शिविर में कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालो का अवलोकन कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
शिविर में कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान उन गांवों में संचालित हो रही है, जहां जनजातीय आबादी अधिक है। शिविर में कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल की सुविधा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ शासकीय नहीं, बल्कि जनसहभागिता आधारित योजना है। उन्होंने इस दौरान पीएचई अधिकारियों को गांव में जल जीवन मिशन के तहत आ रही पानी की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से रेडी-टू-ईट पोषण आहार मिलने की स्थिति की जानकारी ली तथा बच्चों को नियमित रूप से यह आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के तहत ई-केवाईसी की अनिवार्यता पर बल देते हुए बताया कि योजना का लाभ पात्र महिलाओं तक सुचारू रूप से पहुंचे, इसके लिए आधार, बैंक खाता और मोबाइल नंबर का आपस में लिंक होना आवश्यक है। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा बताई गई जल आपूर्ति तथा बिजली से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे।
कलेक्टर श्री महोबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, जनधन खाता, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सुरक्षा बीमा योजना, मातृ वंदना योजना आदि का विस्तार से उल्लेख करते हुए उपस्थित नागरिकों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों का संतृप्तिकरण इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवीन आवास प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से गृह प्रवेश हेतु चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा सनत देवांगन, जनपद उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह राजपूत, जनपद पंचायत सदस्य श्री चूड़ामणि राठौर जनपद सदस्य श्रीमती रति रमेश सोनझरी, सरपंच श्रीमती बबली आर.के.यादव, श्री रमाकांत साहू, अध्यक्ष सरपंच संघ ज. प. बलौदा श्री नरसिंह साहू, उपसरपंच अंजनी पवन यादव सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कुदरी ग्राम में ‘धरती आबा अभियान’ के तहत विभिन्न योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन – कलेक्टर ने की सराहना

बलौदा विकासखंड का जनजातीय बहुल ग्राम कुदरी ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत समावेशी विकास का आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है। इस गांव के 116 जनजातीय परिवारों के 230 सदस्यों को शासन की सभी प्रमुख योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया गया है। ग्राम में आयोजित विशेष शिविर के दौरान कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने इस सराहनीय उपलब्धि पर ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि ग्राम कुदरी में जनजाति परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, राशन कार्ड, परिवार जॉब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, विद्युत कनेक्शन, जीवन ज्योति बीमा और नल-जल योजना की सुविधा शत प्रतिशत उपलब्ध हो चुकी है। उन्होंने योजनाओं के समन्वित और प्रभावशाली क्रियान्वयन की सराहना की। साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं में शेष हितग्राही को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

24 जून को ग्राम देवरी एवं सराइपाली में होगा शिविर का आयोजन

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 24 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम देवरी, कण्डरा के लिए ग्राम पंचायत भवन देवरी में और अकलतरा विकासखंड के ग्राम सराइपाली के सामुदायिक भवन पहरीपारा सराइपाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -