गरियाबंद 03 जुलाई 2023/ उबड़-खाबड़, नदी-नाले, पथरीली पहाड़ी एवं कच्ची पगडंडियों से मोटर सायकल में 26 किलोमीटर की दूरी तय कर जिले के कलेक्टर श्री आकाश छिकारा विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत सघन वनों के बीच स्थित गांव आमामोरा पहुंचे। साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले, वनमण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, सीआरपीएफ के सीईओ श्री वी.के. सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आदिवासी बाहुल्य एवं वनांचल गांव आमामोरा का दौरा किया। अपने बीच जिले के आला अधिकारियों को पाकर ग्रामीण गदगद हो गए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। शासन-प्रशासन द्वारा आप लोगों के बेहतरी के लिए कार्य किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने गांव के बच्चों से बात करते हुए सभी बच्चों को स्कूल, छात्रावास में जाने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी। उन्होंने गांव के बुजुर्ग श्री बरातु राम, श्री रूपा मेघवाल एवं अन्य लोगों से चर्चा कर वृद्धावस्था पेंशन, राशन सहित उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस पर लोगों ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर ने सभी पात्र परिवारों को वन अधिकार पट्टा, सहित सभी पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिये।उल्लेखनीय है कि यह गांव मुख्यमार्ग से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां लगभग 110 परिवार निवास कर रहे हैं। जिले में विकास की गति को तीव्रता प्रदान करने कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने पदभार ग्रहण के उपरांत लगातार दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाों का स्वयं जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सुबह कलेक्टर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अचानक आमामोरा ग्राम पहुंचे।
स्वास्थ्य शिविर, शाला प्रवेशोत्सव एवं सामग्री वितरण शिविर का हुआ आयोजन- ग्राम आमामोरा में शाला प्रवेशोत्सव, स्वास्थ्य परीक्षण एवं सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशी बच्चों को पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा स्कूल बैग, पुस्तक-कापी, खेल सामग्री, टिफिन, पानी बॉटल सहित अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इसी तरह ग्रामीणों को छाता सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा 31 हितग्राहियों को उड़द बीज पैकेट, उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट बीज एवं खाद्य विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों राशन कार्ड वितरण किया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं सामग्री वितरण शिविर का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाईयां एवं सामग्री वितरण करे। बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर आवश्यक दवाईयां ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले ने कहा कि जिला प्रशासन आपके गांव तक पहुंची है। उन्हें अपनी मांग एवं समस्याओं से जरूर अवगत कराये। यहां से जिला मुख्यालय गरियाबंद लगभग 70 किलोमीटर दूर पर है। आप सभी लोगों के लिए जिला मुख्यालय आ पाना मुश्किल रहता है, इस कारण प्रशासन आप लोगों की समस्याएं जानने पहुंची है। उन्होंने कहा कि आप लोग पुलिस को अपना मित्र समझे और सहयोग करे। इसके अलावा वनमण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने भी ग्रामीणों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जनपद सीईओ गरियाबंद श्री नरसिंग ध्रुव, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे