Friday, January 16, 2026

Korba Crime News : कर्नल के भाई यहां चोरों का धावा, कैश और जेवर पार

कोरबा : जिले में चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं. चोरों ने एडिशनल एसपी (ASP) और सेना में कर्नल के ठेकेदार भाई के घर में सेंधमारी की है. चोर मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे और घर में रखी चांदी की मूर्तियां, सोने के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में अग्रोहा भवन के पीछे स्थित श्याम गोयल के आवास पर हुई है.

जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा गोयल दूसरे जिले में पदस्थ हैं और उनके भाई श्याम गोयल, जो एक ठेकेदार हैं. वे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है.

चोरों ने घर से 2 लाख 50 हजार रुपये की सोने और चांदी की मूर्तियों के साथ-साथ नगदी रकम चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है. बता दें कि चोरी की ये घटना कोतवाली थाना के पीछे महज 700 मीटर की दूरी अग्रोहा भवन के पीछे हुई है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल कर चोरों की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -