Friday, October 24, 2025

Community Building occupation: एजाज ढेबर के कब्जे में सामुदायिक भवन, प्रशासन ने शुरू की जांच

Community Building occupation रायपुर, छत्तीसगढ़ | 23 अक्टूबर 2025| राजधानी रायपुर में तीन सरकारी सामुदायिक भवनों पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके सहयोगियों द्वारा कब्जा जमाए जाने की खबर सामने आई है। ये भवन नगर निगम की जमीन में निर्मित हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि भवनों से होने वाली आय एजाज ढेबर और उनके परिवार के निजी उपयोग में जा रही है।

सुशासन की नई पहल : समयबद्ध छात्रवृत्ति से शिक्षा की राह हुई आसान

राजनीतिक और सामाजिक विवाद

पूर्व महापौर द्वारा भवनों का इस्तेमाल राजनीतिक सभाओं और निजी लाभ के लिए किए जाने की जानकारी मिली है।इससे स्थानीय समुदाय और वार्डवासियों में काफी नाराजगी और विवाद उत्पन्न हुआ है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब सरकारी भवन निजी हाथों में चला जाए, तो भवनों का दुरुपयोग और सार्वजनिक हित की हानि की संभावना बढ़ जाती है।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की

कब्जे वाले भवन

  1. बैरन बाजार उत्कल सामुदायिक भवन

  2. विद्यानगर छोटा मुस्लिम हाल

  3. कुतुबी सामुदायिक हाल (नगर निगम मुख्यालय के पीछे)

खबर के मुताबिक, भवनों की एसी बंद है और सुविधाओं का संचालन ठीक से नहीं हो रहा, बावजूद इसके भवनों से पैसा वसूला जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -