Monday, March 10, 2025

भोरिया जाति के लोगों का नामांकन आवेदन निरस्त करने एसडीएम से शिकायत

कोरबा जिले में निवारसत भोरिया जाति के लोगों को भारिया जनजाति का प्रमाण पत्र ज्ञापन क्रमांक /2080/25/5 आ.जा.क/ 2003 रायपुर दिनांक 05/2003 को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है इसके बावजूद भी इन लोगों के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच से सांठ-गांठ एवं मिली भगत ग्राम सभा से गलत प्रस्ताव कराकर जाति प्रमाण पत्र हासिल कर पंचायत एवं निकाय चुनाव में आवेदन करना चाहते हैं जब किन के पास पूर्वजों का राजस्व अभिलेख उपलब्ध है जिसमें उनकी जाती भोरिया अंकित है इस तरह देवनाथ हंस के द्वारा एसडीएम को आवेदन देकर भोरिया जाति के लोगों का ग्राम सभा के माध्यम से बन जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर पंचायत एवं निकाय चुनाव में इनके द्वारा आरक्षित अनुसूचित जनजाति वर्ग में नामांकन आवेदन अमान्य एवं निरस्त करने की मांग की गई है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -