गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कांग्रेस से बगावत करने वाले 6 कांग्रेसी नेता निष्कासित कर दिए गए हैं। जिसमें कांग्रेस छोड़कर जेसीसीजे में गए मरवाही प्रत्याशी गुलाब राज, सरपंच संघ अध्यक्ष अजीत श्याम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर पटेल, गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मुद्रिका सर्राटी, नारायण आर्मो और गुलाब सिंह आर्मो शामिल है।
दरअसल, साल 2018 में गुलाब राज ने कांग्रेस की टिकट पर मरवाही से विधानसभा चुनाव लड़े थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। इस बार फिर वे टिकट की दावेदार कांग्रेस की ओर से कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। जिसके बाद कांग्रेस से बगावत कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थाम लिया।


इससे पहले मरवाही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 27 दावेदारों ने एकजुटता दिखाई थी, पर गुलाब सिंह राज के जोगी कांग्रेस में जाने के बाद सभी 27 लोगों में फूट पड़ गई। जिसमें से कुछ वापस कांग्रेस में ही रह गए और कुछ ने गुलाब सिंह का समर्थन किया।
हालांकि बताया जा रहा है कि अभी भी कांग्रेस में रहकर कुछ लोग गुलाब राज के संपर्क में है। उनके लिए काम भी कर रहे हैं जो कि कांग्रेस के लिए परिणाम को प्रभावित करने वाला भी साबित हो सकता है।