Thursday, October 10, 2024

संविदाकर्मचारियों ने विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय का किया घेराव, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन

- Advertisement -

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर र​हे हैं। हालांकि सरकार ने बीते दिनों संविदा कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रही है और संविदाकर्मचारी आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में आज बिलासपुर में संविदा कर्मचारियों ने विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय का घेरव किया।

बता दें कि संविदाकर्मचारी नियमि​तीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक नियमितीकरण को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। अपनी मांगों को लेकर अनियमित कर्मचारी अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर मांग पूरी करने की डिमांड कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह ने सभी सरकारी विभागों को 25 जुलाई को एक पत्र जारी किया है। इसमें नए सिरे से संविदा और दैनिक वेतन भोगी, अनियमित दैनिक श्रमिकों की जानकारी मांगी गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -