Saturday, July 5, 2025

Korba News : ब्लैक लिस्ट होंगे काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार

कोरबा : कलेक्टर अजीत वसंत ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा जिले के अंतर्गत चिन्हित सभी ग्रामों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही हैं उनकी सूची बनाकर ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव बनाएं।

कलेक्टर ने समय-सीमा समाप्त होने के बाद कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों की बैठक आगामी सप्ताह में आयोजित करने और कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश पीएचई के कार्यपालन अभियंता ए. के. बच्चन को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जल-जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता होनी चाहिए और लोगों के घरों में समय पर पानी पहुंचना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर वसंत ने निर्देशित किया कि ऐसे कार्य जो 100 प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं, उन ग्रामों का निरीक्षण विभागीय इंजीनियरों के माध्यम से कराकर पेयजल की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के कार्यों को करने वाले ठेकेदारों से कार्य पूर्ण कराने के बाद ही उन्हें भुगतान करें और भुगतान से पहले ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों का सत्यापन अवश्य किया जाए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -