Wednesday, October 22, 2025

Couple Murder: दीपावली के दूसरे दिन खून की होली, रायगढ़ में दंपति की बेरहमी से हत्या

Couple Murder रायगढ़, 22 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दीपावली की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा गांव में बुधवार सुबह एक दंपति की खून से लथपथ लाशें उनके घर के आंगन में पाई गईं। शवों पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह साफ है कि दोनों की हत्या लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई है।

Amit Shah Birthday :अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं ,प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई,

 कैसे हुआ खुलासा:

गांव के कोटवार ने सबसे पहले घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घरघोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान गुरूवर सिंह राठिया और उसकी पत्नी मनीता राठिया के रूप में हुई है। दोनों अपने घर में अकेले ही रहते थे। बुधवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो उन्होंने आंगन में लहूलुहान हालत में दोनों के शव देखे।

आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में “पुलिस स्मृति दिवस” का आयोजन कर देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

 पुलिस जांच शुरू:

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -