Saturday, July 5, 2025

यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण पर आरोप तय:कोर्ट ने कहा-5 महिला पहलवानों ने जो आरोप लगाए उन्हें तय करने के पर्याप्त सबूत

महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय हो गए हैं। दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को कहा- बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत हैं।

कोर्ट ने यौन शोषण के साथ ही महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप भी उन पर चार्ज किया है। बृजभूषण के कुश्ती संघ के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ धारा-354 यानी किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना। 354-ए यानी यौन उत्पीड़न और धारा-506 यानी आपराधिक धमकी के तहत आरोप तय किए हैं।

भाजपा ने कैसरगंज सीट से उनका टिकट काट दिया था। बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण को भाजपा ने टिकट दिया है।

दोषी पाए गए तो 5 साल तक हो सकती है सजा
बृजभूषण को अब कोर्ट का ट्रायल फेस करना होगा। जिन धाराओं में उन पर आरोप तय हुए हैं। उनमें धारा-354 में अधिकतम 5, 354-A में अधिकतम 3 और 506 में 2 साल की अधिकतम सजा हो सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -