जांजगीर-चांपा । इंजीनियर मंजूषा पाटले समाज सेविका एवं भाजपा नेत्री , डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति, संचालिका रामा हांस्पीटल चांपा , श्रीमति विजयलक्ष्मी सोनी, शासकीय अधिवक्ता , ब्राम्हण समाज महिला समिति चांपा की अध्यक्ष श्रीमति वंदना पाण्डेय तथा श्रीमति हेमा सोनी जांजगीर-चांपा ने पुलिस थाना चांपा में आयोजित एक समारोह में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर संभाग डॉक्टर संजीव कुमार शुक्ला जी से सौजन्य भेट-मुलाकात कर क्षेत्र के विकास योजनाओं की जानकारी दी । यह मुलाकात एक महत्वपूर्ण अवसर था जिसमें छह महिलाओं ने विभिन्न मुद्दों पर संक्षिप्त में चर्चा की । इससे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा में आवश्यक सुधार हो सकता हैं । इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने प्रसंगों के माध्यम से अंचल के ख्याति प्राप्त संत और महान तांत्रिक स्वामी सुरेंद्रनाथ ने बताया कि एक बार सनकादि मुनिगण भगवान श्रीरामचन्द्र जी से मिलने पहुंचे। उनके स्वागत-सत्कार करने के बाद श्रीरामचन्द्र जी ने ऐसा कहा –
आजु धन्य मैं सनहु मुनीसा। तुम्हरे दरस जाहिं अघ खीसा ।।
बड़े भाग पाइव सतसंगा । बिनहि प्रयास होहिं भव भंगा ।।
कहने का भावार्थ यह हैं कि हे मुनिश्वरों आज मैं धन्य हो गया हूं । आपके दर्शन-पूजन से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । बड़े ही भाग्य से सत्संग की प्राप्ति होती हैं, जिससे बिना ही परिश्रम जन्म-मृत्यु का चक्र नष्ट हो जाता हैं । इस तरह विद्वान और प्रशासनकीय व्यक्तियों से भेंट-मुलाकात करने से आने वाले समय में सभी समस्याओं का समाधान स्वत: हो जाता हैं ।
सौजन्य भेट-मुलाकात के दौरान इंजीनियर मंजूषा पाटले , डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति, अधिवक्ता श्रीमति विजय लक्ष्मी सोनी, ब्राम्हण महिला समिति चांपा की अध्यक्ष श्रीमति वंदना-जितेंद्र पाण्डेय, स्वर्णकर समाज महिला समिति चांपा अध्यक्ष श्रीमति रजनी-सिद्धनाथ सोनी, चांपा सेवा संस्थान की कर्मठ सदस्य श्रीमति हेमा-राकेश सोनी सहित अन्यान्य महिलाओं और डॉ. संजीव शुक्ला के बीच सौजन्य भेट-मुलाकात हुई , जिसमें छहों उर्जावान महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ बातचीत की । शशिभूषण सोनी ने बताया कि इंजीनियर मंजूषा पाटले समाज सेविका और भाजपा नेत्री के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हैं । हाल ही में सम्पन्न जनपद पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रह चुकी हैं । डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी भाजपा महिला मोर्चा से जुड़कर जन साधारण की समस्याओं को हल कर रही हैं । रामा हांस्पीटल चांपा की संचालिका के साथ-साथ अंचल की सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक हैं , जबकि डॉ. शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं । इस तरह से महिलाओं की मुलाकात से समन्वय और सहयोग बढ़ सकता हैं जिससे क्षेत्र के विकास और महिलाओं की सुरक्षा में सुधार हो सकता हैं ।
सौजन्य भेंट-मुलाकात ! इंजी मंजूषा पाटले, डॉ जागृति, श्रीमति वंदना पाण्डेय, हेमा सोनी , रजनी और शासकीय अभिभाषक श्रीमति सोनी ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ शुक्ला जी से मुलाक़ात की ।
- Advertisement -
- Advertisement -