Tuesday, January 14, 2025

सौजन्य भेंट-मुलाक़ात ! छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारी मुख्यमंत्री साय से मिले

- Advertisement -

प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने मुख्यमंत्री महोदय को चांपा में अपने घर-परिवार के हाथों से निर्मित कौसेय वस्त्र और शाल भेंटकर सम्मानित किया।

शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। आपका योगदान विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अत्यंत आवश्यक हैं । प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही प्राप्त होंगे – विष्णु देव साय ।

न्यूज़ जांजगीर-चांपा ( शशिभूषण सोनी ) ! छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नव-निर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों ने संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री ओंकार सिंह ठाकुर और प्रांताध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट-मुलाक़ात की । मुख्यमंत्री ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया । मुख्यमंत्री ने शिक्षक समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा , शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं । आपका योगदान विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्राचार्य /पदोन्नति प्रक्रिया प्रगति पर हैं और शीघ्र ही रिक्त पदों को भरा जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही प्राप्त होंगे । इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की ।

चांपा में अपने घर-परिवार के हाथों से निर्मित कौशेय वस्त्र मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।

शशिभूषण सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री तथा स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य रहते हुए मेरे विद्यार्थी भुवनेश्वर देवांगन ने अत्यंत आत्मीयता से अपने घर-परिवार के हाथों निर्मित कौसेय वस्त्र और शाल भेंटकर सम्मानित किया ।

भेंट-मुलाक़ात के दौरान प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति ।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भेंट-मुलाकात अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहें । जिनमें मुख्यतः पूर्व महामंत्री उमेश गोस्वामी , पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष हरी शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता रामनारायण मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष गया राम राजवाड़े, प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन , प्रमोद हंसराज, जिला संगठन मंत्री वाय. के. दिलवर, टेकराम सेन , अशोक गुप्ता, संजय भदौरिया, सुनील नायक, टिकेश ठाकुर , निर्मल शार्दूल और विभिन्न जिलों एवं संभागों के पदाधिकारीगण शामिल थे।
उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी को ने दी हैं । सोनी ने बताया कि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य में अध्यापन के दौरान बी काम में मैंने उन्हें पढ़ाया था, ऐसे विद्यार्थी पर मुझे गर्व हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -