कटघोरा : कटघोरा में गौ- तस्करी रोकने और गौ वंश तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ओमेश बिसेन गौ सेवा प्रमुख व सवर्धन संगठन के प्रांत प्रमुख रायपुर के निवासी और नेहा चौहान ने कटघोरा से कोरबा तक दंडवत यात्रा निकाला।
कदम-कदम पर नारियल पकड़कर सड़क पर दंडवत करते हुए गौ- तस्करी रोकने और गौ- मांस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा दौरान उनके साथी फ्लैक्स झंडा लिए गौ तस्करी रोकने का नारा लगाते रहे। ओमेश बिसेन ने बताया कि कटघोरा में दुकालू केवट और संतोष केवट द्वारा गौ तस्करी किया जा रहा है।
इस गौ तस्करों से पुलिस प्रशासन से लेकर नेता के लोग भी डरे हुए हैं और इस गौ तस्करी के माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों को जेल भेजने की मांग करते हुए दंडवत यात्रा निकाला गया।
भारत में गाय को मां कहा जाता है और उसकी पूजा की जाती है। लेकिन इन दिनों गो तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गो रक्षक ओमेश बिसेन ने अनोखी यात्रा निकाली है।