सैफ अली खान पर हमला करने वाला शहजाद मेघालय से बहने वाली दावकी नदी पार करके भारत आया था। उसने सिम कार्ड खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल के एक नागरिक का आधार कार्ड इस्तेमाल किया था। सैफ अली खान के घर में घुसकर गुरुवार को उन पर चाकू से हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेश का नागरिक है और उसने बताया कि उसने भारत में दाखिल होने के लिए 7 महीने पहले मेघालय से होकर बहने वाली दावकी नदी पार की थी। इसके बाद उसने पश्चिम बंगाल के एक नागरिक का आधार कार्ड इस्तेमाल करके एक सिम कार्ड खरीदा था।
भारतीय आधार बनवाने की करी कोशिश
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया कि भारतीय बॉर्डर में गैरकानूनी ढंग से घुसने के बाद आरोपी ने अपना नाम बदलकर बिजॉस दास रख लिया था। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि जो सिम कार्ड वह इस्तेमाल कर रहा था वह पश्चिम बंगाल में खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर रजिस्टर्ड है। शहजाद ने सिम कार्ड खरीदने के लिए इस शख्स का आधार कार्ड इस्तेमाल किया था। वह कई हफ्तों तक पश्चिम बंगाल में घूमता रहा और फिर खुद अपना आधार कार्ड बनवाने की भी कोशिश की।
भारतीय बॉर्डर में कैसे घुसा था शहजाद?
हालांकि शहजाद भारत में अपना आधार कार्ड बनवा पाने में नाकाम रहा। शहजाद ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में 12वीं क्लास तक पढ़ा है और इसके बाद काम की तलाश में भारत आ गया था। उसने बताया कि उसने भारतीय बॉर्डर में घुसने के लिए मेघालय की दावकी नदी पार की, जो कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित है। यहां पर वह बिजॉय दास नाम की फर्जी पहचान से इतने वक्त तक रह रहा था।
पुलिस ने 3 दिन बाद लेबर कैंप से पकड़ा
महाराष्ट्र के ठाणे में एक लेबर कैंप में छिपा हुआ 30 वर्षीय शहजाद रविवार को पकड़ा गया था। सैफ अली खान पर हमला करने के तीन दिन बाद उसकी गिरफ्तारी हुई और इस बीच पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और 35 एकड़ के करीब इलाका छान डाला। सैफ अली खान के घर में घुसने के बाद शहजाद ने उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गहरे जख्म बन गए। एक्टर किसी तरह ऑटो लेकर बेटे इब्राहिम की मदद से लीलावती अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।



