मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी सूरज तिवारी निवासी अहिवारा नंदनी खुंदनी थाना नंदनी जिला दुर्ग का दिनांक 14.07.2025 के जे.के. लक्ष्मीन सीमेट फैक्ट्री अहिवारा जिला दुर्ग से ट्रक कमांक सीजी 04 एच.डब्ल्यु 6317 मे सीमेंट लोड करके चांपा के लिये अपने हेल्फर नारायण पटेल के साथ गाडी लेकर निकला था कि करीबन 05.00 बजे सुबह तरौद चौक अकलतरा हाइवे रोड पर पहुंचकर चांपा जाने के रास्ता पूछने के लिये गाडी को खडी किया और देखा कि चौक में चाय दुकान गये चाय पीकर अपने हेल्फर के साथ गाडी मे आकर बैठकर गाडी को चालू किया था उसी समय प्रार्थी के गाडी के सामने एक मो.सा में जिसमे 04 लोग सवार थे अपनी मो.सा को खड़ी कर प्रार्थी के गाडी के केबिन के ऊपर जबरदस्ती दोनो तरफ से चढे और मारपीट करते हुये पैसे की मांग करने लगे मना करने पर एक व्यक्ति अपने हाथ मे रखे चाकू से मारने लगा तब अपना बचाव करने की कोशिश किया तब उसके वार करने से पेट के दाहिने तरफ चोट लगा व ट्रक के केबिन ऊपर पर्स रखा हुआ था जिसमे नगदी रकम 5000 रूपये को लूट कर ले गये है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 313/25 धारा 309(4),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठीत कर, सायबर सेल जांजगीर के सहयोग से आरोपी निखील उर्फ रिंकू मरावी, रंजनीकांत खाण्डेकर एवं एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध सदर धारा का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी निखील उर्फ रिंकू मरावी एवं रंजनीकांत खाण्डेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आर. सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह तथा थाना अलकतरा से सउनि राजेन्द्र सिह क्षत्रिय , अशोक कश्यप आर. गौकरण राय, ओमकार मरावी, शंकर यादव का सराहनीय योगदान रहा।

