दंतेवाड़ा जिले के जोड़ातरई गांव में एक युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि, गला घोंटकर उसे मारा गया है। घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर वारदात हुई है। पारंपरिक कार्यक्रम से लौटने के बाद किसी ने हत्या कर शव फेंक दिया। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मृत युवती (32 वर्ष) जोड़ातरई गांव के बांधीपारा की रहने वाली थी। अपने घर वालों के साथ गांव में एक पारंपरिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। रातभर नाच-गान करने के बाद तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच अकेली घर लौट रही थी।
घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई वारदात
इसी बीच घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर अंधेरा का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह जब उसी पारंपरिक कार्यक्रम से ग्रामीण अपने-अपने घर लौट रहे थे, तो उन्होंने शव देखा। जिसकी जानकारी फौरन बारसूर थाना पुलिस को दी गई।
जिन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बारसूर थाना प्रभारी राजेश चांद ने बताया कि शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या करना लग रहा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
शरीर पर चोट के भी निशान हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वारदात कैसे हुई, इस बात की जानकारी मिल पाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस इनके परिजनों समेत गांववालों से भी पूछताछ कर रही है, जल्द ही वारदात में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।