Wednesday, March 12, 2025

CG News : नहर में मिली लाश, Murder कर ठिकाने लगाने की आशंका

मुंगेली : जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के मुख्य नहर में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही लोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामला युवक की हत्या का है. आशंका है कि युवक को पहले नहर किनारे सड़क पर ही मौत के घाट उतारा गया है, इसके बाद सबूत छुपाने की नीयत से घसीटकर में नहर में फेंककर आरोपी फरार हो गए हैं. घटना स्थल यानि सड़क पर खून के निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं.

मामले में मुंगेली जिले के एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया कि लोरमी नहर में अज्ञात युवक की लाश मिली है, घटना स्थल पर मिले सबूतों को देखने से लगता है कि दो-तीन लोगों ने युवक की हत्या की है. फिलहाल पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो खंगाल रही और साथ ही फरार आरोपियों की पहचान के लिए अन्य जांच में जुट गई है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -