Friday, July 11, 2025

KORBA BREAKING : बुजुर्ग दंपत्ति की घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा : पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा में बुजुर्ग दंपत्ति की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. यह मामला ग्राम पंचायत लैंगा के छेरका बांध मोहल्ला का है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस को मिली जानकारी से दोनों पति पत्नी अकेले रहा करते थे, लेकिन 2 दिनों से घर से बहार नहीं निकलने और गंध आने से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पसान पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.

प्रधानमंत्री आवास में निवासरत सुनाराम धनवार उम्र 55 वर्ष व उसकी पत्नी सुकवारीन धनवार की संदिग्ध अवस्था में घर के भीतर लाश मिली है. गांव के सरपंच ने बताया कि दोनों अकेले ही घर पर रहा करते थे और जब आसपास के लोग दो दिनों से इन्हें नहीं देखा तो कल शाम को कुछ लोग सुनाराम के घर का दरवाजा खोला तो दोनों पति पत्नी को मृत हालत में जमीन पर पड़े देखा तो होश उड़ गए.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -