Sunday, July 6, 2025

नदी में मिली छात्रा की लाश, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

रायगढ़ : केलो नदी छात्रा की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह केलो नदी में खर्राघाट के पास एक अज्ञात बालिका उम्र क़रीब 12-13 वर्ष पानी में डूबी हुई मिली है। मृत बालिका के नीले रंग का टी शर्ट जिसमें St PAUL’S HIGH SCHOOL PATNA लिखा हुआ है, गले में लाल धागा में दुर्गा माँ का लाकेट है।

बायें हाथ की उँगली में अंगूठी पहनी है तथा बायें पैर में कालाधागा बंधा है और दाहिने हाथ में अतिरिक्त एक छोटी उँगली है, दाहिने हाथ की गदेली में लाल स्याही से फूल जैसा बना हुआ है । कृपया बालिका की पहचान होने पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर (9479193210) या पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ (9479193299) को सूचित करें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -