Deadly Attack रायपुर, 19 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उर्स कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार रात करीब 8 बजे बंजारी वाले बाबा के उर्स के दौरान एक युवक पर दो युवकों ने बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान आर्यन खान उर्फ अवि के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से घायल अवस्था में कोतवाली थाना पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई।
Best Apps to Buy Gold: दिवाली से पहले डिजिटल गोल्ड की खरीददारी में उछाल, ये ऐप्स हैं सबसे आगे
घटना स्थल नूरजहां प्राइम के पास का है, जहां आर्यन खान उर्स कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान उसने देखा कि दो युवक – दानिश और ज़ीशान (दोनों संजय नगर मदनी चौक निवासी) – बाजे वाली गाड़ी के ऊपर चढ़े हुए थे। आर्यन ने उन्हें नीचे उतरने की हिदायत दी, जिससे दोनों भड़क गए। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर बनाई अपनी पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने आर्यन के साथ गाली-गलौज करने के बाद उस पर बेसबॉल स्टिक और लोहे की रॉड से बेरहमी से हमला किया। हमले में आर्यन के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह आर्यन को बचाया, जिसके बाद वह सीधे थाने पहुंचा।