Tuesday, October 21, 2025

Death of young man: सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, हादसे की आशंका

Death of young man बिलासपुर, 20 अक्टूबर 2025 — बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जिसमें एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। युवक का शव हाईवे किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला, जबकि उसकी मोटरसाइकिल करीब 30 मीटर दूर क्षतिग्रस्त हालत में बरामद हुई।

(कोरबा) प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री देवांगन ने धनतेरस, रूपचौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज की प्रदेशवासियो को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। रविवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घटनास्थल के हालात और बाइक की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि युवक को किसी अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, जिससे वह बाइक समेत सड़क से उछलकर झाड़ियों में जा गिरा।

Theft case: चोरी में सरकारी जवान की भूमिका की जांच शुरू, विभागीय कार्रवाई संभव

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चूरी भेज दिया गया है। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल से बरामद बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर: CG-07-CM-6136) के आधार पर उसकी पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के कारणों और संभावित वाहन की पहचान की जा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -