Saturday, March 15, 2025

विधायक और आदिवासियों के बीच हुई बहस, कहा – इस्तीफा दो

नारायणपुर. नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप पर इलाके को लोगों का जमकर गुस्सा फूटा है। आदिवासी समुदाय के लोगों ने उन्हें घेरा और जमकर अपनी भड़ास निकाली है। लोगों ने MLA से कहा कि, हमने आपको कुर्सी पर बिठाया है, सवाल पूछना हमारा अधिकार है और हम पूछेंगे ही। आप आदिवासियों के हितैषी नहीं हो। इसलिए इस्तीफा दो। MLA और आदिवासियों के बीच विवाद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, स्थानीय भर्ती की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने भानपुरी में MLA चंदन कश्यप के निवास का घेराव किया। हालांकि, शुरुआत में आदिवासियों और MLA के बीच सामान्य बातचीत हुई थी। इतने में ही किसी ने कह दिया कि आप हमारे हितैषी नहीं हैं। किसी भी रैली में शामिल नहीं होते है। इसी बात पर चंदन कश्यप भड़क गए। उन्होंने कहा कि, आप यहां ज्ञापन देने आएं हैं या मुझे सिखाने। बस यहीं से बवाल शुरू हुआ और मामले ने तूल पकड़ लिया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -