देहरादूनः कोलकाता में रेप और मर्डर केस को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. लोग डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर हैं. इन सबके बीच देहरादून से भी एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग से अंतर्राज्यीय बस अड्डा (ISBT) में खड़ी बस में गैंगरेप किया गया. आरोप है कि 5 दरिदों ने उसके साथ हैवानियत की है.
लाइव हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक पीड़िता पंजाब की रहने वाली है. वह दिल्ली के रास्ते यूपी पहुंची. जहां मुरादाबाद से देहरादून गई थी. इसी दौरान 13 अगस्त को उसके साथ देहरादून आईएसबीटी बस स्टैंड पर खड़ी बस में गैंगरेप किया गया. जिसमें 5 अज्ञात लोगों पर गैंगरेप का आरोप है. पुलिस ने पूछताछ के लिये आईएसबीटी परिसर के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.