दिल्ली के कई इलाके अब भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) जहां भाजपा शासित राज्यों पानी न मिलने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस-भाजपा पानी न मिलने को दिल्ली सरकार की नाकामी बता रहे हैं।
अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार 22 जून को कहा कि पानी की समस्या को लेकर AAP वही आरोप-प्रत्यारोप (ब्लेम गेम) की कहानी दोहरा रही है। दिल्ली में 10 साल से उनकी सरकार है। वे गाली-गलौज छोड़कर गवर्नेंस का मॉडल अपनाएं।
वहीं, AAP ने पानी की कमी को लेकर उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। पार्टी के सांसद, विधायक और नेता रविवार 23 जून को 11 बजे उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे।