Tuesday, July 8, 2025

Dengue In Bilaspur: डेंगू ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में मिले डेंगू के 9 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं। इस मामले में शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है। जिले में अब तक डेंगू के 67 मरीजों की पहचान हो चुकी है। डेंगू के बढ़ते आशंका से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है। वहीं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सभी डेंगू मरीजों का उपचार चल रहा है। दरअसल, बीते एक महीने में डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही नहीं पड़ोसी जिलों में भी डेंगू ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -