Saturday, October 25, 2025

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया नक्सल प्रभावित की रैली को सम्बोधित

जगदलपुर 3 जून 2025/ बस्तर में सातों जिलों के नक्सल प्रभावित- पीड़ितों द्वारा मंगलवार को सिरहासार भवन से हाता ग्राउंड होते संजय मार्केट से शहीद स्मारक सिरहासार चौक तक रैली का आयोजन कर नक्सलवाद मुर्दाबाद, माओवादी हिंसा नहीं चलेगी, माओवाद नहीं बस्तर का विकास चाहिए, केंजा नक्सली मनवा माटा, कम्युनिष्ठ आतंक खत्म करो जैसे नारा लगाते हुए रैली निकाली। रैली के समापन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और वनमंत्री श्री केदार कश्यप शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार बस्तर अंचल के माओवाद प्रभावितों तथा समर्पित लोगों के हर दुख-तकलीफ के साथ है और उनकी समुचित पुनर्वास के लिए सरकार संवेदनशीलता के साथ पहल कर रही है। पुनर्वास के लिए बेहतर एवं कारगर पुनर्वास नीति तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। बस्तर संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हर बुधवार को माओवाद प्रभावित तथा समर्पित व्यक्ति आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे सरकार इन सभी को हरसम्भव सहायता प्रदान कर सके। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा बुधवार को जगदलपुर के ऐतिहासिक सिरहसार चौक स्थित अमर जवान स्थल पर माओवाद प्रभावितों की माओवाद विरोध रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने माओवाद प्रताड़ना के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि माओवाद प्रभावितों की मदद के लिए सरकार कटिबद्ध होकर प्रयास कर रही है और शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सार्थक पहल कर रही है।

शहीद स्मारक में उप मुख्यमंत्री, वनमंत्री, सांसद श्री महेश कश्यप, विधायक श्री विनायक गोयल, महापौर श्री संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आई जी श्री सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री और वनमंत्री ने नक्सल पीड़ितों से संवाद कर उनकी समस्याओं और मांगों का संज्ञान लिया । साथ ही पीड़ितों ने अपनी व्यथा को भी मंच में साझा किया ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -