Monday, December 29, 2025

Dhirendra Krishna Shastri Government Plane : सरकारी संसाधनों के इस्तेमाल पर विवाद, धीरेंद्र शास्त्री यात्रा बनी मुद्दा

Dhirendra Krishna Shastri Government Plane : रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी संसाधनों के उपयोग को लेकर एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सरकारी हवाई जहाज का उपयोग किए जाने पर कड़ा प्रहार किया है। बैज ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है और सरकारी विमान अब ‘हवाई टैक्सी’ में तब्दील हो चुका है।

Chinese Manja Ban Raipur : रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त

‘बाबाओं को घुमाने के लिए हो रहा फिजूलखर्च’

दीपक बैज ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए सीधे तौर पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों का उपयोग जनहित के कार्यों के लिए होना चाहिए, न कि निजी कार्यक्रमों या संतों के दौरों के लिए।

बैज के मुख्य आरोप:

  • सरकारी विमान का दुरुपयोग: बैज ने तंज कसते हुए कहा, “सरकार फिजूलखर्ची कर रही है और बाबाओं को सरकारी विमान में घुमा रही है।”

  • हवाई टैक्सी का तंज: उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी हवाई जहाज अब आम जनता की सेवा के बजाय रसूखदारों और बाबाओं के लिए एक निजी टैक्सी की तरह काम कर रहा है।

  • नैतिकता पर सवाल: पीसीसी चीफ ने सवाल दागा कि क्या किसी साधु-संत के निजी दौरों के लिए सरकारी विमान का उपयोग करना संवैधानिक और नैतिक रूप से सही है?

सतना दौरे पर उठाए सवाल: ‘क्या सिर्फ चाय पीने गए थे?’

दीपक बैज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सतना दौरे का जिक्र करते हुए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने पूछा कि शास्त्री सतना में किस आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे?

“यह बताया जाए कि सतना में कौन सा ऐसा बड़ा सरकारी कार्यक्रम था? चर्चा तो यह है कि वह वहां केवल चाय पीकर वापस आ गए। क्या केवल चाय पीने के लिए सरकारी विमान का उपयोग किया जाना चाहिए?”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -