बिलासपुर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने की मुख्य वजह की जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। दैनिक भास्कर टीम इस हादसे की वजह जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंची और एक्सपर्ट्स से भी बात की। सिविल इंजीनियर के अनुसार इमारत की नींव से लगकर उसकी गहराई से ज्यादा खुदाई करना इस हादसे की वजह है। इस घटना का सीसीटीवी VIDEO भी सामने आया है, जिसमें चंद सेकंड में इमारत भराभर कर गिरती हुई दिखाई दे रही है।
शनिवार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक के पास यहा हादसा हुआ था। घटना करीब 6:15 बजे के आसपास की है। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। भवन में मेडिकल स्टोर व ज्वेलरी की दुकान संचालित थी। हालांकि, हादसे के वक्त वहां कोई नहीं था और दुकान बंद थी। इस वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।