कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आयकर विभाग (IT) की जांच आठवें दिन भी जारी है। टीम को उनके रांची और लोहरदगा स्थित आवास की जमीन में खजाना छिपा होने का शक है। ऐसे में जियो सर्विलांस मशीन से इसकी जांच की जा रही है।
धीरज साहू के ओडिशा स्थित एक ठिकाने से अब तक 354 करोड़ रुपए नकदी, जेवर और अन्य सामान मिले हैं।
जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन से तलाशी जारी
साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर मंगलवार को तीन गाड़ियों में 12 इनकम टैक्स ऑफिसर दोबारा पहुंचे। उनके साथ साहू परिवार के तीन अन्य सदस्य भी थे। IT टीम ने यहां जियो सर्विलांस सिस्टम से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।


लाइट बंद कर टीम ने की तलाशी
राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची में रेडियम रोड स्थित आवास सुशीला निकेतन में भी जियो सर्विलांस सिस्टम से जांच की जा रही है। यहां मंगलवार को अधिकारियों ने जियो सर्विलांस मशीन मंगवाई। आवास के अंदर, बाहर, बगीचा, पार्किंग एरिया और सीवरेज पाइप की जांच की गई।


अब ED जांच की चल रही तैयारी
धीरज साहू के ओडिशा के ठिकाने से कैश, जेवर के अलावा जमीन, होटल, हॉस्पिटल और व्यापार में निवेश के कागजात मिले हैं। इनका असेसमेंट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करोड़ों के इस निवेश की जांच अब ED कर सकती है। जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर में ED के एक बड़े अधिकारी ने आयकर टीम से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद दिल्ली लौट गए।
