Monday, July 7, 2025

सीडब्ल्यूएस आकृति महिला समिति द्वारा कंबल का किया गया वितरण

कोरबा.श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा परम श्रद्धेय श्रीमती पूनम मिश्रा जी और उनके सहयोगी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए हमारे शाखा कोरबा सी डब्ल्यू एस आकृति महिला समिति द्वारा दिनांक 30.12.23 को कोरबा से 30 किलोमीटर दूर रनवेल बस्ती है इस गांव के लोगो को मदद की बहुत अधिक जरूरत थी। यहाँ उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं मिलती है। दिसंबर माह के भीषण ठंड से बचने के लिए वहां के वृद्ध महिलाएं एवं पुरुषों को 25 नग कंबल दिया गया। और वहां के बच्चों को गर्म कपड़ा मौजा, टोपी 10-10 नग दिया गया। लड़कियों को भी लेडीज बैग दिया गया । महिलाएं , पुरुषों और बच्चो को मिठाई, समोसा मिक्सर बिस्किट चिप्स देते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी गई।इस अवसर पर मैं डा० कुमुदीन जेबियर,अध्यक्षा,आकृति महिला समिति और मेरे साथ सीमा राव, झरना ओझा, तृप्ति नागराले, रश्मि टंडन, लक्ष्मी प्रसाद, श्रद्धा गुप्ता एवं अर्चना मिश्रा उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -