माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी प्रथम कोरबा जिला आगमन पर स्नियर क्लब कोरबा में बुके भेंट कर सौजन्य मुलाकात किए और आयुष विभाग जिला कोरबा की तरफ़ से स्वागत करते हुए विभाग की जानकारी दी।
उनके साथ ही जिले के संविदा आयुष चिकित्सा संघ ने भी मुलाकात करते हुए वेतन वृद्धि के लिए निवेदन करते हुए ज्ञापन दिया जिसमे मुख्य रूप में डा उदय शर्मा डा गणेश प्रभुवा डा खुशाल पोरवाल डा उपमा नायक डा बंशीधर नायक सहित संघ के चिकित्स्क ने मुलाकात किए।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा प्रदीप कुमार जैन ने किया स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जी से सौजन्य मुलाकात
- Advertisement -
- Advertisement -