Friday, October 24, 2025

सहकार भारती की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न

कोरबा. कोरबा जिलान्तर्गत बालको क्षेत्र में सहकार भारती कोरबा की जिला स्तरीय बैठक ढेंगूनाला परिसर में आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व जिला प्रमुख जितेंद्र कुमार साहू ने किया। इस बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों से संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कार्यकारिणी का गठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के संभावित आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा करना था। इस दौरान संगठन के विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और सहकारिता को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और सक्रियता बनाए रखने का संकल्प लिया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वे संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। बैठक का समापन संगठन की एकता और आगामी कार्यक्रमों की सफलता की कामना के साथ हुआ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -