Friday, January 30, 2026

जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

कोरबा 20 जनवरी 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में अपने शिकायतों के समाधान के लिए आए आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आज कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके अंतर्गत राशन कार्ड बनाने, ट्राइसायकल,उपचार हेतु आर्थिक सहायता, वन अधिकार पत्र, सीमांकन सहित अन्य आवेदन शामिल है। जिला पंचायत सीईओ ने प्राप्त सभी आवेदनों का उचित परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, शिक्षा, समाज कल्याण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -