हैदराबाद : तेलंगाना में व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। आदिलाबाद पुलिस ने इस आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अब्दुल अतीक के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आदिलाबाद के महिला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जी श्रीनिवास ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘अतीक ने साल 2017 में जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी। उनकी 2 बेटियां हैं। दो साल से पति-पत्नी के बीच झगड़े हो रहे थे।’
पुलिस ने कहा, ‘अब्दुल अतीक ने इसके बाद ने अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर तीन बार ‘तलाक’ लिख दिया। इसे लेकर ही अतीक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। हम आज उसे रिमांड पर लेने जा रहे हैं।’ मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम संसद से जुलाई, 2019 में पारित हुआ। इसके जरिए मुसलमानों के बीच ‘तीन तलाक’ से तत्काल तलाक की प्रथा को दंडनीय अपराध बना दिया गया। ऐसा करने पर पति को तीन साल तक की जेल हो सकती है। नए कानून के तहत पीड़ित महिला अपने आश्रित बच्चों के लिए भरण-पोषण की भी हकदार होगी।