Sunday, October 26, 2025

विपरीत परिस्थितियों में देश की सेवा करने वाले चिकित्सक सम्मानित ।

जांजगीर-चांपा । डॉक्टर्स-डे के पावन अवसर पर कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा के सेवाभावी कुछ प्रतिष्ठित डांक्टर बृजमोहन जागृति, डॉ शारदा प्रसाद सोनी, डॉ अजय कुमार थवाणी और श्रीमति डॉ धनेश्वरी जागृति बहनजी को साहित्यकार तथा तथा सीजी लाईव न्यूज़-24 के लेखक शशिभूषण सोनी ने भगनी निवेदिता सभागार में सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि मानव जाति को घातक वायरस से बचाने सफेद कोट वाले देवतुल्य डाक्टर, वैश्विक नायकों को धन्यवाद देने और आभार व्यक्त करने के लिए प्रतिवर्ष 01 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर डांक्टर दिवस मनाया जाता हैं‌ । कोरोना संक्रमण के दौरान डाक्टरों और कर्मचारियों ने 24 घंटे काम किया और अपने जीवन के साथ-साथ घर-परिवार के लोगों को खतरे में डालकर असंख्य लोगों की जान बचाने का प्रयास किया । इन्होंने अपने बारे में सोचने-विचारने के बजाए देश हित को पहले क्रम में रखा और लोगों की जान को वरीयता दी । जनहितार्थ डॉ की भूमिका को स्वीकार करते हुए यह दिवस डॉक्टर्स डे को समर्पित किया गया हैं । डॉक्टरों ने ना केवल अपने-अपने क्षेत्रों में अद्वितीय सेवाएं दी हैं बल्कि अनगिनत ज़िंदगियों को उम्मीद, उपचार और नया जीवन प्रदान किया हैं । इनकी उच्च सेवा भावना , समर्पण और मानवता के प्रति निष्ठावान रहते हुए वे संकट की घड़ी में घंटों काम करते रहे , यही उनके प्रति आभार हैं । सीए नवनीत और डॉ शांति स्वर्णकार ने कहा कि डॉक्टर केवल शरीर का उपचार नहीं करते, वे समाज की आत्मा को स्वस्थ रखने वाले महान कर्मयोगी हैं । समाज के हर कोने में निःस्वार्थ सेवा देने वाले चिकित्सकों को आज सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के भगनी निवेदिता सभागार में आयोजित समारोह में स्मृति चिन्ह और विवेकानंद ग्रंथ भेंटकर सम्मानित किया गया ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -