Wednesday, July 16, 2025

अभनपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपति की लाश खून से लथपथ मिली

रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात द्वारा गला रेतकर हत्या कर कर दी है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने आनन-फानन में इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अभनपुर थाने के बिरोदा गांव की है। यहां बुजुर्ग पति-पत्नी की अज्ञात बदमाश द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल है। लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही SP, ASP, CSP, TI समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं।

इतना ही नहीं पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉयड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस की टीम ने घर को सील कर दिया है और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस की टीम पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में भी जुट गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -