Thursday, January 29, 2026

कोरबा : कोयला खदान में ड्यूटी के दौरान चालक का एक्सीडेंट, गंभीर रूप से घायल

कोरबा : कोरबा जिले की कोयला खदान दीपका में कल रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। ठेका कंपनी केजे सिंह के चालक इकबाल खान ड्यूटी के दौरान नींद में चल रहे वाहन के सामने खड़ी टिप्पर से टकरा गए। इस हादसे में चालक इकबाल खान गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद चालक इकबाल खान को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। फिलहाल चालक इकबाल खान का इलाज जारी है।

केजे सिंह कंपनी के ड्राइवरों ने बताया कि कंपनी की तरफ से उन पर बहुत ज्यादा दबाव बनाया जाता है। 8 घंटे के शिफ्ट में 9/10 ट्रिप लगाने के लिए कहा जाता है, लेकिन कंपनी के एचआर सुमित कुमार द्वारा दबाव डालकर 15 ट्रिप लगाने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा, उन्हें छुट्टी भी नहीं दी जाती है।

ड्राइवरों का कहना है कि कंपनी के इस दबाव के कारण आय दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन कंपनी और एसईसीएल के अधिकारी इसे नजरअंदाज करते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -