मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर(MCB) जिले में एक टीचर शराब पीकर ही स्कूल आता है। वो शराब के नशे में बच्चों का डांटता है।अब उसके शराब पीकर स्कूल पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो नशे में धुत दिख रहा है। साथ ही टेबल पर पैर रखकर सोते नजर आ रहा है।
यह पूरा मामला भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के केराबहरा प्राथमिक शाला का है। यहां करीब 150 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। इसी स्कूल में सहायक शिक्षक रविन्द्र सिंह भी पोस्टेड है। बच्चों ने बताया है कि मास्टर आए दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं।
परिजन बोले-नशे में मध्यान्ह भोजन को लात भी मारता है
बच्चों ने अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की थी। जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होंने शराबी टीचर का वीडियो बनाया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि, इनका रोज का हाल यही है। ये पीकर मध्यान्ह भोजन को लात मार देते हैं। हमने क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो और डीईओ से भी शिकायत कर दी है।