Monday, July 7, 2025

नए साल पर कहीं ड्राई पार्टी तो कहीं छलके जाम:दुर्ग-भिलाई के कई बड़े होटलों में हुई नाइट पार्टी, फिल्मी गानों पर जमकर झूमे लोग

फिल्मी गानों पर नाचते हुए युवा और बच्चे।दुर्ग जिले में थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी में लोगों ने जमकर एंजॉय किया। हर साल लोगों की भीड़ को देखते हुए शहर के बड़े-बड़े होटलों में अलग-अलग तरह की नाइट पार्टी का आयोजन किया गया था। कहीं पर वेज एंड ड्राई पार्टी रही, तो कहीं जमकर जाम छलके। इस दौरान लोगों ने डीजे नाइट में जमकर डांस किया।

इस दौरान सबसे अनोखी पार्टी दुर्ग के शिवनाथ नदी के किनारे बने बड़े होटल द रोमन पार्क में देखने को मिली। यहां फैमिली को देखते हुए पार्टी का आयोजन किया गया था। यहां ड्राई एंड वेज पार्टी का आयोजन किया गया था। लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे। लोगों को डांस करने के लिए डीजे नाइट इवेंट का आयोजन था। यहां दिल्ली से सेलिब्रिटी बैंड को बुलाया गया था। इसके कलाकारों ने पंजाबी और हिंदी सॉन्ग पर लोगों को खूब नचाया।

फिल्मी गानों पर जमकर झूमे लोग।
फिल्मी गानों पर जमकर झूमे लोग।

वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग तरह के स्नैक्स और खाने के आइटम रखे गए थे। इसके साथ ही एक किनारे सॉफ्ट ड्रिंक का काउंटर भी था। लोगों ने नाच-गाने के साथ ही लजीज खाने का भी लुत्फ उठाया।

फिल्मी गानों पर नाचते हुए युवा और बच्चे।
फिल्मी गानों पर नाचते हुए युवा और बच्चे।

शहर के अन्य बड़े होटलों में रही जमकर भीड़

रोमन पार्क के अलावा जोगीरा के द्वारा नमस्ते-24 इवेंट अजंता पैलेस जुनवानी रोड, भिलाई में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में फीमेल एंकर अलविरा और DJ प्रतीक और डीजे पावी के साथ मेल सिंगर तुषार, विवेक ने जमकर परफॉर्म किया।

द ब्लिस इंटरनेशनल क्लब एंड रिसॉर्ट, सोमनी पुलिस थाना के पास राजनांदगांव में स्वस्तिक इवेंट के द्वारा थर्टी फर्स्ट नाइट का आयोजन किया गया था। यहां 2-2 इवेंट एक ही परिसर में हुए। एक क्लब में हुआ और दूसरा आउटडोर कार्निवल थीम डेकॉर वाइब्रेंट डांस फ्लोर पर हुआ। यहां जमकर लोगों ने जाम छलकाए। डीजे जेनी और डीजे ड्रैसी के साथ एंकर रुचिका ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -