Wednesday, January 28, 2026

* थाना अकलतरा पुलिस की सक्रियता से चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 24.01.6 की दरमियानी रात्रि में थाना अकलतरा से गस्त उपनिरीक्षक बी.एल. कोसरिया, आरक्षक राम भरोसे, रमेश भारद्वाज गस्त कर रहे थे कि रात्रि 1 बजे लगभग रेलवे स्टेशन के पास गस्त कर रहे थे कि एक संदेही मिला जिसे बुलाकर पूछताछ करने पर लुकने छिपाने लगा , तलाशी लेने पर एक मोबाइल मिला जिसके बारे में पूछताछ करने पर पासवार्ड नहीं खोल पाया, संदेह पर थाना लाया गया जो रेलवे स्टेशन से मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया, मोबाइल स्वामी के बारे पता कर प्रार्थी शिव बंधी को थाना बुलाया गया एवं पूछताछ करने पर मोबाइल चोरी होना बताया जो प्रार्थी शिव बांधी निवासी अकलतरा रात्रि 09ः00 बजे से सुबह 09ः00 बजे तक रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म क्र 02 में डियूटी कर रहा था इसी बीच रात्रि लगभग 12ः30 बजे प्रार्थी रेल्वे स्टेशन प्रतिक्षालय में आराम कर रहा था आराम करते समय अपने मोबाईल को उपर पाकिट में रखा था जब प्रार्थी उठकर देखा तो अपने पास रखे विवो टी 4 लाईट कंपनी का मोबाईल किमती 11,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिस पर से थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 52/25 कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी पंकज सोनी उर्फ बुलुट के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 25/1/26 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, उनि बाबूलाल कोसरिया व थाना अकलतरा स्टाप का सराहनीय योगदान

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -