कोरबा : गेवरा खदान में हॉल रोड पर ऑपरेटर ने डंपर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद डंपर अनियंत्रित होकर हॉल रोड के किनारे की बर्म को तोड़ते सम्प एरिया में जा घुसे। गेवरा माइंस में यह हादसा हुआ, जिसमें डंपर ऑपरेटर बाल-बाल गच गया। इससे बड़ा हादसा भी टल गया।
गेवरा खदान में 150 टन वजनी डंपर 4079 से एसईसीएल कर्मी ऑपरेटर शुक्रवार को रात्रि पाली की ड्यूटी में मिट्टी परिवहन के कार्य में लगा था। गेवरा खदान के वेस्ट डंपिंग एरिया में मिट्टी अनलोड करने के बाद हॉल रोड से ओबी फेस लौट रहा था, तभी वेस्ट सेक्शन के पास डंपर अनियंत्रित हो गया। बर्म का तोड़कर डंपर नीचे सम्प एरिया में जा घुसा।
इस हादसे में ऑपरेटर बाल-बाल बच गया। इस हादसे के बाद हॉल रोड के किनारे बर्म की ऊंचाई को लेकर भी सवाल उठने लगा है। हालांकि जांच के बाद माइंस में दुर्घटना की वजह पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। हॉल रोड के किनारे दोनों ओर मिट्टी से घेरा जाता है, ताकि भारी भरकम मशीनों की आवाजाही के दौरान अनियंत्रित होने पर जानमाल के नुकसान को रोक सकें। बता दें कि एसईसीएल की खुली खदानों में ओवरबर्डन हटाने के साथ कोल फेस से कोयला निकालने का काम ठेके पर दिया जा रहा है। डंपिंग एरिया में ओबी फेस से निकाली गई मिट्टी के परिवहन का जिम्मा भी ठेका कंपनी संभाल रही है।