Friday, August 8, 2025

बस्तर में सर्चिंग के दौरान बस्तर फाइटर जवान पर भालू का हमला, एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गहरे जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बस्तर फाइटर जवान पर भालू ने हमला कर दिया. घायल जवान रविन्द्र ओयाम को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से जगदलपुर स्थित मेकाज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, रविन्द्र ओयाम, जो बस्तर फाइटर बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और दंतेवाड़ा के निवासी हैं, 4 अगस्त की सुबह नारायणपुर के गारगा कैंप से सर्चिंग पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान घने जंगल में एक भालू ने अचानक हमला कर दिया. बताया गया कि तीन जवानों के गुजरने के बाद जैसे ही रविन्द्र आगे बढ़े, घात लगाए भालू ने उन पर झपट्टा मार दिया, जिससे उनकी जांघ गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना के तुरंत बाद साथी जवानों ने जंगल में ही प्राथमिक उपचार किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. तत्परता दिखाते हुए जवान को एयरलिफ्ट कर गुरुवार सुबह मेकाज अस्पताल लाया गया. फिलहाल घायल जवान का इलाज जारी है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -