दिल्ली-एनसीआर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई शहरों में भी महसूस किए गए। 4.0 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 13 किमी दूर था। भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। ऑफिस और मॉल के बाहर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली।कांग्रेस ने आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस सूची में सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों का नाम शामिल है। इसके बाद राज्यसभा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भाजपा पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को पहले अपने गिरेबान पर झांककर देख लेना चाहिए। हमने 43 चेहरे को मौका दिया, सभी ऊर्जा से भरे हुए हैं। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों पर कोई न कोई आरोप है।
- Advertisement -